नई दिल्ली : (New Delhi)राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तमिलनाडु में चेंगलपट्टू के पास बुधवार को तलाशी के दौरान दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इसमें शाहिद हुसैन नाम का एक व्यक्ति भी है।एनआईए का आरोप है कि यह व्यक्ति बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था। एनआईए ने इस आरोपित व्यक्ति के पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया है। समाचार लिखे जाने तक एनआईए का तलाशी अभियान जारी है।