मंत्री के सूरत कार्यालय के बाहर दिव्यांग बालकों के हाथ के बने दीयों की होगी बिक्री
सूरत (Surat) ‘वोकल फॉर लोकल’ के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को साकार करने और दिव्यांगजनों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने अनूठी पहल की है। धनतेरस के दिन 10 नवंबर को संघवी के सूरत स्थित कार्यालय के बाहर दिव्यांगों के बनाए दीये बेचे जाएंगे। मिट्टी के बने दीयों पर दिव्यांगजनों ने अपने हाथों से कलात्मक पेंटिंग की है।
दिव्यांगजनों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के कार्यालय के बाहर मिट्टी के दीयों की बिक्री की जाएगी। इन दीयों की खासियत होगी कि इनमें दिव्यांगों की प्रतिभा का लोग दर्शन कर सकेंगे। मिट्टी के दीयों पर उनके हाथों से बनाए गए कलात्मक चित्रों से इन दीयों की खूबसूरती में चार चांद लगता प्रतीत होता है। दीयों की बिक्री से प्राप्त राशि इन दिव्यांगों को अर्पित की जाएगी।
हर्ष संघवी ने बताया कि 10 नवंबर को सुबह 11 बजे से सूरत स्थित उनके कार्यालय के पास दिव्यांग बालकों के बनाए दीयों की बिक्री का स्टॉल लगाया जाएगा। उन्होंने लोगों से इन दीयों को खरीदने की अपील की और कहा कि इस दिवाली हम इन दीयों की खरीदी से अपने घर के साथ इन दिव्यांग बालकों के घरों में भी रोशनी ला सकेंगे। उन्होंने कहा कि दिवाली पर दीयों की खरीदी का महत्व होता है, लेकिन यहां दिव्यांगों की कला और पुरुषार्थ से रंगाये दीयों की अलग महिमा है। इन्हें प्रोत्साहित करने का लिए मानवीय सद्भावना भी इसके साथ जुड़ी है।