spot_img
HomeFestivalsJaunpur : किन्नरों ने भी दिया डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य

Jaunpur : किन्नरों ने भी दिया डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य

जौनपुर : बिहार का प्रमुख पर्व डाला छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है तो वहीं इसका असर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी देखने को मिल रहा है जनपद जौनपुर के नगर में भी महाछठ पूजा कार्यक्रम का लोगों का उत्साह देखने को मिला । छठ के मौके पर पुत्रवती माताओं ने पुत्र की सुख समृद्धि की कामना की । सुबह से ही विधि विधान के साथ छठ पूजा की सामग्रियों को एकत्र कर सुहागिन के परिधान में व्रती महिलाओं ने पूजा अर्चना की । वहीं अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार के गुलाबी समिति कि अध्यक्ष किन्नर बिट्टू दीदी और सचिव डॉली जोशी के नेतृत्व में भव्य डाला छठ पूजा का आयोजन अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को राम जानकी मंदिर बावलिया पोखरा घास मंडी चौराहा शाहगंज मे अर्घ्य दी।

इससे पूर्व खेतासराय नगर के विद्यापीठ, फक्कड़ बाबा की कुटिया समेत अन्य स्थानों से किन्नर बिट्टू तथा डाली किन्नर के नेतृत्व में क़स्बे में जुलूस के साथ भ्रमण किया सुरक्षा के लिहाज़ से पुलिस प्रशासन ने पुख़्ता इंतज़ाम कर रखा था । नगर पंचायत ने भी सुविधाओं के मद्देनज़र अपनी टीम के साथ मुस्तैद रही ।

इस मौके पर डॉ. अमलेंद्र गुप्ता, सुरेन्द्र पाण्डेय, अनूप गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, आदर्श श्रीवास्तव, आकाश सोनी, सचिन सोनी, जगदीश यादव, वंश श्रीवास्तव, पूर्व सभासद बृजेश पाण्डेय, अनिल प्रजापति, विक्की गुप्ता, दुर्गेश बरनवाल, राजू बाँध आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे । धर्मरक्षक मनीष गुप्ता ने सभी के प्रति आभार जताया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर