Friday, December 1, 2023
HomeAssamKamrup (Assam) : इंफाल हवाई अड्डे पर यूएफओ दिखने के बाद दो...

Kamrup (Assam) : इंफाल हवाई अड्डे पर यूएफओ दिखने के बाद दो उड़ानों का बदला मार्ग, तीन उड़ानों में हुई देरी

कामरूप (असम) : इम्फाल अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के हवाई क्षेत्र के भीतर एक उड़न तश्तरी (आकाश में उड़ती अज्ञात वस्तु) देखे जाने के बाद आज आने वाली दो उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया। जबकि तीन अन्य उड़ानों में देरी हुई।

इंफाल हवाई अड्डा के निदेशक, चिपेम्मी कीशिंग ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यूएफओ दिखने के बाद उड़ान अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि आज इंफाल हवाईअड्डे पर उस समय सनसनी फैल गई जब इसके आसपास एक संदिग्ध वस्तु देखी गई। इस घटना के बाद पुलिस और हवाई अड्डे के अधिकारी चौकस हो गए। हवाई अड्डा और इसके आसपास सुरक्षा बलों की भारी तैनाती कर दी गई।

इसके बाद हवाई अड्डा और इसके आसपास के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया। हवाई अड्डा सील होने की वजह से यात्री वहां फंसे रहे। उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर