9.8 C
London
Saturday, June 3, 2023
HomeDehradunDehradun: जी-20 के लिए उत्तराखंड पहुंचने लगे विदेशी मेहमान, एयरपोर्ट पर तिलक...

Dehradun: जी-20 के लिए उत्तराखंड पहुंचने लगे विदेशी मेहमान, एयरपोर्ट पर तिलक लगा किया गया स्वागत

छोलिया नृत्य दल के साथ विदेशी मेहमान भी जमकर झूमे

देहरादून: (Dehradun) जी-20 बैठक के लिए यहां विदेशी मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार सुबह विदेशी डेलिगेट्स का एक ग्रुप जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचा, जहां उनका पारंपरिक रूप से तिलक लगा और माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस दौरान छोलिया नृत्य के पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुति दी रहे कलाकारों को देखकर डेलिगेट्स खुद को नहीं रोक पाए और महिलाओं के साथ ही पुरुष डेलिगेट्स ने भी उत्तराखंड के गीत-संगीत पर कलाकारों संग सुंदर नृत्य किया। सभी मेहमान एयरपोर्ट पर हुई मेहमान नवाजी से काफी खुश और अभिभूत नजर आए। इसके बाद इन सभी को नरेंद्र नगर में जहां जी-20 के मुख्य आयोजन है, वहां पर ले जाया गया।

जी-20 की दूसरी एंटी करप्शन वर्किंग मीटिंग टिहरी के नरेंद्र नगर में आगामी 24 और 25 मई को होगी। बैठक में अन्तरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र को मजबूत करने पर गंभीर विचार विमर्श किया जाएगा।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर