spot_img
HomeentertainmentNew Delhi : एन्वी ने अभिनेता वरुण धवन को ब्रॉन्ड एम्बेसडर बनाया

New Delhi : एन्वी ने अभिनेता वरुण धवन को ब्रॉन्ड एम्बेसडर बनाया

नई दिल्ली : (New Delhi) देश के प्रीमियम फ्रैगरेंस परफ्यूम्स ब्रांड एन्वी (premium fragrance perfumes brand Envy) ने अभिनेता वरुण धवन (actor Varun Dhawan) को अपना ब्रॉन्ड एम्बेसडर बनाया है। एन्वी अपने डिओडरेंट्स के लिए भी मशहूर है। अब एन्वी के प्रचार मंचों में वरुण धवन नजर आएंगे।इस पर हैमिल्टन साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड के एमडी सौरभ गुप्ता ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि वरुण धवन पूरी तरह हमारे ब्रॉन्ड के अनुकूल हैं। एन्वी को इस साल अपना मार्केट शेयर दोगुना करने की उम्मीद है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर