नगांव : नगांर जिले के सामागुड़ी पुलिस ने मोस्ट वांटेड चोर रहमत अली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि सामागुड़ी पुलिस मोस्ट वांटेड चोर रहमत अली को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस से बचने के लिए चोर फ्रिज में जा छिपा। घर की काफी सघन तलाशी के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने में सफल हो गयी।
ज्ञात हो कि हाल ही में सामागुड़ी के एक पत्रकार की यमाहा एमटी-15 बाइक चोरी हो गयी थी। इस मामले में पुलिस ने बिश्वजीत नामक चोर को गिरफ्तार किया था। पुलिस गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर रहमत अली के घर से चोरी की बाइक बरामद करने में सफल हो गयी। हालांकि, रहमत अली फरार होने में सफल हो गया था।
पिछले 20 दिनों से रहमत अली फरार चल रहा था। इसी बीच रहमत के घर में होने की सूचना पाकर पुलिस उसे पकड़ने के लिए पहुंची। पुलिस से अपने आपको घिरता देख चोर फ्रिज में जा छुपा। हालांकि, पुलिस को पक्की सूचना मिली थी कि चोर अपने घर पर ही है, जिसके चलते उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
रहमत के खिलाफ असम के विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार बाइक चोर से सघन पूछताछ कर रही है।