मुंबई:(Mumbai) ठाणे जिले में भिवंडी शहर के गौरीपाड़ा इलाके में एक एक इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने पांच लोगों को बचा लिया है।
भिवंडी शहर के गौरी पाड़ा इलाके में रविवार को देर रात एक इमारत का हिस्सा ढ़ह गया। मलबे में सात लोग फंस गए थे। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और सभी को मलबे से बाहर निकाला। इनमें से उज्मा आतिफ मोमिन (40), तसलीमा मौसर मोमिन (8 माह) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोमिन लतीफ (65),फरजाना अब्दुल लतीफ (50), बुशरा आतिफ लतीफ (32), अदिमा आतिफ मोमिन (7) और उरूसा आतिफ मोमिन (3) को मामूली चोट आई है।