Mumbai : बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक है ‘इमरजेंसी’। इस फिल्म की चर्चा पिछले साल से चल रही है। नवंबर, 2023 को रिलीज होने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट दो बार बदली गई और आखिरकार कुछ दिन पहले फाइनल रिलीज डेट की घोषणा की गई। कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ फिल्म में देश में 21 महीने के लिए लगाई गई इमरजेंसी का दौर देखने को मिलेगा। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
कंगना रनौत ने फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कंगना ने “भारत इंदिरा है और इंदिरा भारत है। देश के इतिहास की सबसे ताकतवर महिला और इतिहास का सबसे काला अध्याय” कैप्शन के साथ फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर शेयर किया। ट्रेलर में दिखाया गया है कि 25 जून, 1975 को इंदिरा गांधी के नेतृत्व में देश में आपातकाल कैसे लगाया गया था? विपक्ष के प्रमुख नेताओं को कैसे गिरफ्तार कर जेल में डाला गया? ट्रेलर के कुछ डायलॉग्स जैसे ‘नफरत, नफरत, नफरत और मिला क्या है मुझे इस देश से’, ‘राजनीति में कोई गाथा नहीं होता’, ‘मैं हूं कैबिनेट’, ‘इंडिया इज इंदिरा एंड इंदिरा इज इंडिया’। इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना रनौत नजर आई हैं और उनके परफेक्ट लुक और आवाज ने सभी का ध्यान खींचा है।
चर्चित फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन जैसे कई कलाकार नजर आएंगे । फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी। तो अब ये देखना अहम होगा कि फिल्म ‘इमर्जेंस’ को दर्शक कैसा रिस्पॉन्स देते हैं। पहले फिल्म ‘इमरजेंसी’ 14 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा चुनाव से टिकट मिलने के बाद चुनाव प्रचार और निर्वाचन क्षेत्र के काम में व्यस्त थीं। इसी वजह से फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट 6 सितंबर तय की गई है।