Mumbai : रत्नागिरी में चलती बस में लगी आग, 19 यात्री बाल-बाल बचे

0
231

घटना के दिन में संशोधन के साथ पुन: जारी।
मुंबई : (Mumbai)
रत्नागिरी जिले के मुंबई-गोवा हाईवे (Mumbai-Goa Highway in Ratnagiri district) पर महाड में सावित्री नदी पर बने पुल पर बीती रात एक चलती बस में अचानक आग लग गई। आग के फैलने से पहले चालक ने बस रोक कर सभी 19 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार मुंबई-गोवा हाइवे पर बुधवार को तडक़े 1.45 बजे सावित्री नदी के पुल पर चलती एक निजी बस के टायरों में अचानक आग लग गई। इसकी भनक लगते ही चालक ने बस को तत्काल सड़क के किनारे रोक दिया और बस में सफर कर रहे यात्रियों को तत्काल उन्हें जगाकर बस से उतार लिया। देखते ही देखते टायर में लगी आग ने पूरे बस को अपने घेरे में ले लिया लेकिन खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और सुबह तक आग पर पा लिया है। बस में आग लगने के कारणों की छानबीन महाड पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। खबर लिखे जाने तक मडाड पुलिस ने बस में सफर कर रहे सभी लोगों को दूसरी बस से पर्यायी स्थल पर रवाना कर दिया है।