पलवल : (Palwal) दिल्ली से लापता एक युवक का शव रविवार को पलवल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 स्थित तुमसरा गांव के मोड़ (Tumsara village turnoff on National Highway 19 in Palwal district) के पास एक खाली प्लॉट में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। मृतक की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को बुरी तरह कुचला गया था। प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग में रंजिश की बात सामने आ रही है। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। थाना प्रभारी तेजपाल ने रविवार (Station House Officer Tejpal) काे कहा कि हत्या के आरोप में नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मुंडकटी थाना पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान दिल्ली के ओखला फेज-1 स्थित मावी मोहल्ला निवासी सुमित कुमार (मूलरूप से बिहार निवासी) के रूप में हुई है। मृतक के चाचा प्रमोद राय की शिकायत पर पुलिस ने रंजीत नामक युवक सहित उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी तेजपाल ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि तुमसरा मोड़ के पास एक खाली प्लॉट में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि मृतक का चेहरा पूरी तरह कुचला हुआ था, जिससे उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा था। मृतक ने लाल टी-शर्ट और सफेद गमछा पहन रखा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया।
परिजनों ने बताया कि सुमित 3 दिसंबर की सुबह काम पर गया था और दोपहर करीब 12 बजे घर लौट आया था। शाम लगभग पांच बजे तक वह एक किराना दुकान पर देखा गया, जिसके बाद वह अचानक गायब हो गया। 6 दिसंबर को जब पलवल से शव मिलने की सूचना आई, तो परिजनों ने कपड़ों और फोटो के आधार पर उसकी पहचान की।
मृतक के परिजनों ने दबी आवाज में बताया कि सुमित का आरोपी रंजीत की बहन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। परिवार का आरोप है कि रंजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुमित की हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए चेहरे को कुचलकर शव को पलवल हाईवे के पास फेंक दिया। परिजनों के अनुसार सुमित रेलवे में सेफ की प्राइवेट नौकरी करता था और परिवार का सहारा था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।



