रांची : (Ranchi) पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Former Chief Minister Hemant Soren) बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में पेश हुए। पांच दिनों की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम थे। हेमंत सोरेन के पहुंचते ही कोर्ट परिसर में हेमंत सोरेन जिंदाबाद के जमकर नारे लगे।