spot_img
HomelatestMumbai: वीजा आवेदन में फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल: नवाब मलिक के बेटे,...

Mumbai: वीजा आवेदन में फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल: नवाब मलिक के बेटे, बहू के खिलाफ प्राथमिकी

मुंबई: (Mumbai) मुंबई पुलिस ने वीजा आवेदन के साथ फर्जी दस्तावेज जमा कराने के आरोप में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक(Maharashtra minister Nawab Malik) के बेटे और बहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) ने जांच के दौरान पाया कि नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक और उनकी दूसरी पत्नी हैमलीन द्वारा जमा कराए गए दस्तावेज फर्जी थे। उन्होंने बताया कि इसके बाद एफआरआरओ ने इस बारे में यहां कुर्ला पुलिस को सूचित किया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिक सूचना के आधार पर मंगलवार देर रात फराज मलिक और उनकी पत्नी के खिलाफ धारा 420 (cheating), धारा 465 (forgery), धारा 468 (forgery for the purpose of cheating), धारा 471 (फर्जी दस्तावेज को असली बताकर उसका इस्तेमाल करना) एवं धारा 34 (common intention) समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और विदेशी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और जांच जारी है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की युवा शाखा के एक पूर्व पदाधिकारी ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक के खिलाफ उनकी दूसरी पत्नी के वीजा आवेदन के लिए ‘‘फर्जी दस्तावेज’’ जमा कराने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। फराज की दूसरी पत्नी फ्रांसीसी नागरिक हैं।

पदाधिकारी ने नवाब मलिक पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘‘जो दूसरों पर धोखा देने का आरोप लगाते हैं, वे खुद कितने झूठे हैं।’’ प्रवर्तन निदेशालय ने नवाब मलिक को पिछले साल फरवरी में एक भूमि सौदे से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में गिरफ्तार किया था। इस सौदे में भगोड़ा गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगी शामिल थे।

पूर्व मंत्री इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। नवाब मलिक ने नशीले पदार्थों संबंधी एक मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के तत्कालीन क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ कई आरोप लगाए थे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर