9.8 C
London
Saturday, June 3, 2023
HomebanarasKashi: तेज हवा से गंगा की लहरों में उफान देख नौका संचालन...

Kashi: तेज हवा से गंगा की लहरों में उफान देख नौका संचालन रोका गया, गंगा में पसरा सन्नाटा

वाराणसी:(Kashi) तेज आंधी वाली हवा के चलते गंगा की लहरों में उफान देख मंगलवार को सुरक्षा कारणों से नौका संचालन अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया। हवाओं की गति सामान्य होते ही पुन: गंगा में नौका संचालन शुरू हो जाएगा।

दरअसल सुबह से ही तेज धूल भरी हवाओं को देख सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध ने माझियों को गंगा में नौका संचालन अस्थाई रूप से रोकने का निर्देश दिया। नाविकों तेज हवाओं के सामान्य होने तक नौका संचालन रोक दिया। गंगा में नौका न चलने और चप्पुओं की आवाज न गूंजने से सन्नाटा पसरा रहा। मांझी घाट किनारे तेज हवाओं के रुकने का इंतजार करते रहे। उधर, पुलिस स्पेशल नौकाओं से गश्त कर इस पर नजर भी रखती रही कि कोई मांझी यात्रियों की जान खतरे में डाल कर नौका संचालन न करने पाए।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर