कानपुर : पनकी थाने की पुलिस टीम ने रविवार को 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने गिरोह के कब्जे से विभिन्न बैंकों के 46 एटीएम कार्ड, 7 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 21 चेकबुक, 22 हजार 5 सौ रुपए नगद समेत अन्य सामान बरामद किया है। इसके अतिरिक्त 5 लाख 50 हजार रूपए विभिन्न बैंक खातों में फ्रीज कराया है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में कानपुर नगर क्षेत्र के बिठूर थाना क्षेत्र के नारामऊ मंदना गांव निवासी मनीष कुमार, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के 8 ब्लाक आवास विकास निवासी दीपेंद्र सिंह, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पुराना शिवली रोड निवासी सुमित, अरौल थाना क्षेत्र के रौंगांव निवासी रोहित यादव उर्फ मूवी, इटावा निवासी पवन कुमार, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कश्यप नगर बम्बारोड निवासी रोहित सिंह सेंगर, कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के जितई का पूरा गांव निवासी अभय प्रताप सिंह हैं।
पूछताछ करने पर बताया कि भोले भाले लोगों को पास बुक, चेकबुक दिलाने और एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से 10 से 15 हजार रुपए निकाल लेते थे। इस तरह साइबर करने का पूरा गिरोह संचालित हो रहा था। इस सम्बंध में पनकी थाने में आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में एक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी।
इसी क्रम में पनकी थाना प्रभारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह और उनकी टीम गिरोह के सदस्यों की तलाश में लगी हुई थी। पुलिस टीम ने रविवार को गिरोह में सक्रिय 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा। गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।