जयपुर : अशोक नगर थाना इलाके में स्थित योजना भवन की सरकारी अलमारी से 2.31 करोड़ रुपए और एक किलो सोना मिलने के मामले में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीओआईटी) के सिस्टम एनालिस्ट जॉइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एसीबी ने रविवार घूसखोर अफसर को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया है। वहीं यादव को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने सस्पेंड कर दिया है।
एसीबी आरोपी के अन्य ठिकानों पर भी सर्च कर रही है। वहीं वेद प्रकाश के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा एसीबी जांच में उन कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी आरोपी बनाएगी। जिन्होंने वेद प्रकाश यादव को रिश्वत दी। वह सभी लोग आरोपी हैं जो रिश्वत लेते हैं और रिश्वत देते हैं। इसी तर्ज पर निजी कम्पनी पर भी एसीबी कार्रवाई करेगी।
गौरतलब है कि 19 मई की रात योजना भवन के बेसमेंट की बंद पड़ी अलमारी से 2.31 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी और एक किलो सोना बरामद हुआ था।