spot_img
HomeBarmerBarmer : प्रेमी संग मिलकर करवा दी पति की हत्या, तीन गिरफ्तार

Barmer : प्रेमी संग मिलकर करवा दी पति की हत्या, तीन गिरफ्तार

बाड़मेर : पर्यटन स्थल माउंट आबू के जंगलों में तीन दिन तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद क्षत-विक्षत हालत में मिले एक शव की गुत्थी सुलझ गई है। यह शव बाड़मेर के बाखासर थाना क्षेत्र के गोकलाराम का निकला। मामला बाड़मेर का है। यहां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। महिला प्रेमी से शादी करना चाहती थी, इसलिए उसने पति की हत्या की साजिश रची। पुलिस ने अब महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों को रविवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष उनके आवास पर पेश किया गया, जहां से महिला को जेल भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बाखासर पुलिस के हैड कांस्टेबल आईदान राम ने बताया कि 8 दिनों से लापता हुए युवक का शव शुक्रवार को माउंट आबू के जंगलों में 3 दिनों के सर्च ऑपरेशन के बाद क्षत-विक्षत हालत में मिला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया था। इस घटनाक्रम में मृतक की पत्नी की भूमिका शुरू से ही पुलिस के संदेह के घेरे में थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी समेत 3 को गिरफ्तार किया है। महिला अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी, इसके लिए उसने अपने पति गोकलाराम की हत्या की साजिश रची। महिला ने अपने प्रेमी को 10 मई को पति गोकलाराम के अहमदाबाद जाने की जानकारी दी। साजिश के तहत सांचौर से आरोपी ने गोकलाराम को अहमदाबाद चलने का झांसा देकर अपनी गाड़ी में बिठा लिया और कुछ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को माउंट आबू की पहाड़ियों से जंगल में फेंक दिया।

जब गोकलाराम अहमदाबाद नहीं पहुंचा तो उसके भाई ने बाखासर थाने में गुमशुदगी और अपहरण की रिपोर्ट दी। पुलिस ने गोकलाराम की तलाश शुरू कर दी। इस बीच जब पुलिस ने मृतक की पत्नी की कॉल डिटेल खंगाली तो पुलिस के हाथ सुराग लग गया और इसके मुताबिक ही पुलिस गोकलाराम की तलाश में माउंट आबू पहुंच गई। स्थानीय पुलिस, वन विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से माउंट आबू के जंगलों में 3 दिन तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद गोकलाराम का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। इसके बाद मृतक के परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए रिपोर्ट दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी मांगी देवी, उसके प्रेमी पन्नाराम निवासी गुजरात और मालाराम निवासी बाखासर को गिरफ्तार करके न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया है। मृतक की पत्नी को जेल भेज दिया है, जबकि पन्नाराम और मालाराम को 3 दिन के पीसी रिमांड पर लिया गया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि महिला अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी, इसलिए गोकलाराम की हत्या की गई।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर