Jhansi : सड़क पर दौड़ रही कार बनी आग का गोला, कार सवार सुरक्षित

0
173

झांसी : रक्सा थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क पर दौड़ रही कार में अचानक आग लग गई। यह तो गनीमत रही कि समय रहते कार चालक ने साहस दिखाते हुए कार रोक दी और कार सवारों को बाहर निकाला। और बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना में कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

रक्सा थाना क्षेत्र निवासी शिवम राय अपने परिवार की महिला काजल राय, पलक राय व एक अन्य युवक के साथ कार में सवार होकर झांसी जा रहे थे। जैसे ही कार सवार ग्राम डेली के समीप पहुंचे तो अचानक कार से धुआं उठने के साथ आग लग गई। यह देख कार सवार सभी लोग घबरा गए। आनन-फानन में कार चालक ने किसी तरह कार को रोका और सभी को बाहर निकालकर घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। जब तक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचती कार जलकर खाक हो गई।