spot_img
HomeAssamGuwahati : पुलिस अधिकारी को लग्जरी गाड़ी गिफ्ट देनेवाला गिरफ्तार

Guwahati : पुलिस अधिकारी को लग्जरी गाड़ी गिफ्ट देनेवाला गिरफ्तार

गुवाहाटी : सुपारी सिंडिकेट मामले में एक और व्यक्ति को आज गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के लिंकमैन और सुपारी कारोबारी किशोर बरुवा को रविवार को बजाली की तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सोनोवाल को उसके पति के साथ गिरफ्तार करने के बाद गिरफ्तार किया गया है।

फिलहाल इस घटना में शामिल गिरफ्तारियों की संख्या बढ़कर कुल सात हो गई है। उल्लेखनीय है कि सीआईडी ने किशोर बरुवा को भवानीपुर से गिरफ्तार किया।

किशोर बरुवा एक बिचौलिया था। किशोर कथित तौर पर गायत्री सोनोवाल के करीबी संपर्क में था। पता चला है कि गिरफ्तार किशोर ने गायत्री सोनोवाल को एक लक्जरी फॉर्च्यूनर गाड़ी उपहार में दिया था।

उधर, किशोर बरुवा ने गायत्री सोनोवाल की ओर से दलाली की। इस बीच एक और विस्फोटक तथ्य सामने आया है। यानी पैसों का लेन-देन गायत्री सोनोवाल के ड्राइवर नबीर अहमद के अकाउंट के जरिए हुआ। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बूढ़ागोहाईं के ड्राइवर द्विपजय कलिता के नाम पर वसूली का चेक दिया गया था।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर