फिल्म ‘गदर-2’ के जरिए बॉलीवुड में दमदार वापसी करने वाले एक्टर सनी देओल लगभग 30 साल बाद एक साथ आये हैं। मौका था फिल्म ‘गदर-2’ की शनिवार देर रात को हुई सक्सेस पार्टी।
सनी देओल और शाहरुख खान ने केवल एक ही फिल्म में साथ काम किया था, जो यश चोपड़ा की ‘डर’ थी। इस फिल्म के बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया। ‘डर’ में शाहरुख खान ने नकारात्मक भूमिका निभाई थी और उस भूमिका का महिमामंडन करने से सनी देओल नाराज हो गए, जिन्होंने बाद में शाहरुख खान के साथ काम करने से परहेज किया। 30 साल बाद अब इन दोनों कलाकारों ने अपने मतभेद भुला दिए हैं और इतने सालों बाद एक साथ मीडिया के सामने आए हैं।
दरअसल, फिल्म ‘गदर-2’ ने लगभग सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसलिए शनिवार देर रात को ‘गदर-2’ की सक्सेस पार्टी रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकार शामिल हुए। सलमान और आमिर तो शामिल हुए ही, लेकिन पार्टी का सबसे बड़ा और खास आकर्षण रहा शाहरुख खान और सनी देओल का एक साथ आना।
सनी और शाहरुख मीडिया के सामने आए और साथ में तस्वीरें भी खिंचवाईं। दोनों अपने मतभेद भुलाकर एक साथ आए, तो उनके फैंस भी खुश हो गए। दोनों ने एकदूसरे से खुलकर बातचीत भी की। इन दोनों की मुलाकात का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शाहरुख खान ने हाल ही में ट्वीट कर ‘गदर-2’ की तारीफ की थी। शाहरुख खान और सनी देओल के इस रीयूनियन से दोनों के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि ये दोनों जल्द ही एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे।