Modal title

spot_img
Homecrime newsGhaziabad : पुलिस ने सर विहीन मिले शव की घटना का खुलासा...

Ghaziabad : पुलिस ने सर विहीन मिले शव की घटना का खुलासा किया, दो गिरफ्तार

तंत्र मंत्र के नाम पर युवक की गर्दन काटकर शव को सड़क पर फेंका

गाजियाबाद : स्वॉट टीम ट्रान्स हिण्डन जोन व थाना टीलामोड़ पुलिस टीम ने शुक्रवार को सिर विहीन शव को रोड के किनारे फेंकने की घटना का खुलासा कर दिया है। युवक की हत्या तंत्र-मंत्र के चक्कर में की गई थी। पुलिस में घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनका एक साथी फरार है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 ऑटो रिक्शा, 01 ई-रिक्शा व 02 आलाकत्ल छुरी बरामद की की गई है।

22जून को थाना टीलामोड़ इलाके में लोनी भौपुरा रोड़ के किनारे नाले के पास एक अज्ञात व्यक्ति का सिर विहीन शव बरामद हुआ था। आस-पास के जनपदों, राज्यों में पतारसी-सुरागरसी एवं दर्ज समस्त गुमशुदगी व ऑनलाइन जिपनैट व आईसीजेएस के माध्यम से तथा परिजनों से व्यक्तिगत मिलकर शव शिनाख्त कर वैधानिक कार्यवाही की गयी। शव की शिनाख्त दिल्ली निवासी गणेश शाह ने अपने साले का लड़का राजु कुमार पुत्र भैरौ साह निवासी ग्राम बिसणपुरा थाना पीपरा जिला मोतिहारी बिहार उम्र करीब 29 वर्ष के रूप में की। पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश में जुटी था।

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि आज विकास उर्फ मोटा निवासी जी टी बी इन्कलेव दिल्ली मूल निवासी ग्राम विदुरिया थाना बलूराज जिला मुजफ्फरपुर बिहार तथा धन्नजय मोतिहार बिहार को गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक अन्य नाम विकास उर्फ परमात्मा का नाम प्रकाश में आया। विकास उर्फ मोटा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि एक ऑटो के मालिक मेरे मामा है। जिनका नाम मुन्ना गोकलधाम सोसायटी डीएलएफ थाना शालीमार गार्डन में रहते हैं। 21 व 22 जून की रात्रि में मैंने व मेरे दोस्त विकास उर्फ परमात्मा जगदीश तथा धन्नजय ने मिलकर योजना बनाई और अपने किराये के मकान में योजना के मुताबिक राजू नाम के एक व्यक्ति को शराब पिलाकर गमछा से गले में फन्दा लगाकर पंखे से लटका दिया था। जिसका मृत अवस्था में शव को छिपाने के उद्देश्य से इसी ऑटो में रखकर पंचशील के जंगल में रोड के किनारे ऑटो को खड़ा करके शव को ऑटो से बाहर निकालकर परमात्मा उर्फ विकास, धन्नजय व मेरे द्वारा चाकू से मृत व्यक्ति के शरीर से उसकी गर्दन को काट कर अलग कर दिया था। सिर को एक प्लास्टिक की बाल्टी में रखकर इसी ऑटो से धड़ को रोड किनारे डालकर वापस हम तीनों अपने कमरे पर वापस चले गये थे।

धन्नजय ने बताया कि पिछले कुछ महीने पहले बिहार से काम करने हेतु दिल्ली आया था। अपने दूर के रिश्ते के मामा रंजीत कुमार, रणधीर साहनी गढी हिम्मत गढ़ थाना कमला मार्केट नई दिल्ली के यहां रहकर खाना बनाने का काम करता था। मेरे ही गांव के रहने वाले मेरे करीबी दोस्त विकास उर्फ मोटा के पास जब भी मैं अपने दोस्तों के पास कमरे पर जाता था तो अक्सर ये दोनों मुझे कोई बड़ा काम करके पैसा कमाने का लालच देते थे। एक दिन मैंने इनसे पूछ लिया कि ऐसा कौन सा बड़ा काम है, जिससे पैसे मिलेंगे। तब विकास उर्फ परमात्मा ने बताया था कि मानव खोपड़ी प्राप्त कर तन्त्र-मन्त्र की क्रिया कर बहुत सारा पैसा कमाया जा सकता है। इसके लिये एक ऐसे व्यक्ति तलाश करो जिसकी हत्या कर मानव खोपड़ी प्राप्त की जा सके व तन्त्र-मन्त्र की क्रिया की जा सके।

उसने बताया कि मेरे द्वारा हमदर्द चौराहा दिल्ली से एक व्यक्ति की तलाश की गयी। जिसका आगे पीछे कोई नहीं था व नशा करने का आदि था। हम तीनों ने 22 जून की रात्रि में विकास उर्फ मोटा के कमरे में योजना के मुताबिक राजू नाम के एक व्यक्ति को शराब पिलाकर गमछा से गले में फन्दा लगाकर पंखे से लटका दिया था। जिसका मृत अवस्था में शव को छिपाने के उद्देश्य से ऑटो में रखकर पंचशील के जंगल में रोड के किनारे ऑटो को खड़ा करके शव को ऑटो से बाहर निकालकर हम तीनों के द्वारा छूरी से मृत व्यक्ति के शरीर से उसकी गर्दन को काट कर अलग कर दिया था तथा सिर को एक प्लास्टिक की बाल्टी में रखकर एवं इसी ऑटो से धड़ को रोड किनारे डालकर हम तीनों अपने कमरे पर वापस आ गये थे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर