पहले दिन ही निवेशकों को करीब 100 प्रतिशत का मुनाफा
नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार में आज एस्थेटिक इंजीनियर्स के शेयरों ने जोरदार एंट्री की। इंटीरियर डिजाइन सर्विस मुहैया कराने वाली इस कंपनी के शेयर आज 90 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन के साथ 110.20 रुपये के स्तर पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद खरीदारी के सपोर्ट से इस शेयर में और तेजी आई, जिससे ये 115.70 रुपये के अपर सर्किट तक पहुंच गया। इस तरह इस शेयर के निवेशकों को पहले दिन ही 99.48 प्रतिशत का जबरदस्त मुनाफा हो गया।
एस्थेटिक इंजीनियर्स का 26.47 करोड़ रुपये का आईपीओ 8 से 12 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस दौरान निवेशकों ने इस आईपीओ को हाथों-हाथ लिया, जिससे ये आईपीओ ओवरऑल 705.26 गुना सब्सक्राइब हो गया। इसमें नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के हिस्से में 1,933.96 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स के हिस्से में 461.58 गुना सब्सक्रिप्शन आया। एस्थेटिक इंजीनियर्स ने इस आईपीओ के जरिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 45.64 लाख नए शेयर 48 रुपये के प्रीमियर के साथ जारी किए हैं। इस तरह आईपीओ के जरिए निवेशकों को 58 रुपये के भाव पर शेयर का अलॉटमेंट किया गया है।
एस्थेटिक इंजीनियर्स की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर, कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने और वर्किंग कैपिटल से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में करेगी। इंटीरियर डिजाइनिंग के काम में लगी ये कंपनी एल्युमिनियम के दरवाजे, खिड़कियां, सीढ़ियां, रेलिंग आदि का डिजाइन तैयार करती है। इसके अलावा ये ग्लास फाइबर रिइंफोर्सड कंक्रीट (जीएफआरसी) भी तैयार करती है। 2003 से काम कर रही इस कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 2023-24 के दौरान 346.74 प्रतिशत का इजाफा हुआ था इसी तरह इसके रेवेन्यू में भी 50.64 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई थी।