spot_img

Mumbai : ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित

मुंबई : सफाले रोड ओवर ब्रिज के डिस्मेंटलिंग तथा पीएससी गर्डरों की डी-लॉन्चिंग के लिए 10 एवं 11 फरवरी, 2024 को 01.50 बजे से 03.20 बजे तक 1 घंटा 30 मिनट का ब्लॉक और 12, 13 एवं 14 फरवरी, 2024 को 01.50 बजे से 03.05 बजे तक 1 घंटा 15 मिनट का ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक केलवे रोड एवं सफाले स्टेशनों के बीच अप एवं डाउन मेन लाइन पर लिया जाएगा, जिसके कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार ब्लॉक के कारण 10 एवं 11 फरवरी, 2024 की ट्रेन संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस को 50 मिनट तथा 12, 13 एवं 14 फरवरी, 2024 की इस ट्रेन को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। इसी प्रकार 10, 12, 13 एवं 14 फरवरी, 2024 की ट्रेन संख्या 22946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल को 30 मिनट तथा 11 फरवरी, 2024 की इस ट्रेन को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। इसी तरह 11 फरवरी, 2024 की ट्रेन संख्या 11087 वेरावल-पुणे एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। इसी प्रकार 12 फरवरी, 2024 की ट्रेन संख्या 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

इसी प्रकार 12 एवं 14 फरवरी, 2024 की ट्रेन संख्या 19004 भुसावल-बोरीवली एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। इसी तरह 12 फरवरी, 2024 की ट्रेन संख्या 11049 अहमदाबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस को 35 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। इसी प्रकार 13 फरवरी, 2024 की ट्रेन संख्या 20942 गाज़ीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। इसी तरह 13 फरवरी, 2024 की ट्रेन संख्या 20475 बीकानेर-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 35 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। 14 फरवरी, 2024 की ट्रेन संख्या 11089 भगत की कोठी-पुणे एक्सप्रेस को 35 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

Mumbai : फिल्म समीक्षा : ‘द राजा साब’ में भावनाओं की जीत, एक्शन के बीच क्लाइमेक्स बना सबसे मजबूत हिस्सा

फ़िल्म समीक्षा: 'द राजा साब'कलाकार: प्रभास, संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, ज़रीना वहाब, समुथिरकानीनिर्देशक: मारुति दासारीनिर्माता: टी. जी. विश्वा...

Explore our articles