spot_img
Homecrime newsMumbai : ठाणे क्राइम ब्रांच ने पकड़ा 32 लाख का गांजा,आरोपी गिरफ्तार

Mumbai : ठाणे क्राइम ब्रांच ने पकड़ा 32 लाख का गांजा,आरोपी गिरफ्तार

मुंबई : ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र में क्राइम ब्रांच वागले यूनिट में इंदिरा नगर के सब्जी मंडी के निकट एक संदिग्ध ऋषभ संजय भालेराव से लगभग 32 लाख रुपए का अवैध गांजा बरामद किया है।आरोपी ऋषभ संजय भालेराव को अगली 12 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

वागले इस्टेट क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विकास घोडके ने आज यह जानकारी देते हुए कहा कि,उन्हें विगत 7 फरवरी 2024 को सूत्रों से जानकारी मिली थी, कि ऋषभ संजय भालेराव नामक संदिग्ध व्यक्ति तस्करी पदार्थ गांजा विक्रय करने के लिए वागले इस्टेट के इंदिरा नगर सब्जी बाजार के पास शाम को पांच बजे के दरम्यान आने वाला है।

इसके बाद क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक भूषण शिंदे की पुलिस टीम ने सब्जी बाजार के निकट संदिग्ध हालात में शाहपुर निवासी 28 वर्षीय ऋषभ संजय भालेराव के पास से तीन किलो 200ग्राम वजन का गांजा जिसकी कीमत 30 हजार 200रुपए तथा 12 हजार 700 रुपए के मोबाइल सहित 42 हजार 900 रुपए का अवैध सामान बरामद किया था।

इसके बाद पुलिस द्वारा जब आरोपी ऋषभ संजय भालेराव से पूछताछ करने पर बदलापुर में उसके घर से साठ किलो पांच सौ ग्राम अवैध गांजा भी बरामद किया गया ,इसकी कीमत भी 31लाख दो हजार 200 रुपए आंकी गई है।इस प्रकार ऋषभ संजय भालेराव के पास से कुल लगभग 32 लाख रुपए का तस्करी का सामान बरामद किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विकास घोड़के ने बताया कि आरोपी ऋषभ संजय भालेराव इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन ऑर्डर ऑनलाइन राशि मिलने पर कुरियर के द्वारा गांजा की होम डिलेवरी करता था।यह कार्यवाही सहायक पुलिस आयुक्त निलेश सोनावने के मार्गदर्शन में की गई ।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर