spot_img
HomelatestULHASNAGAR : उल्हासनगर में डेंगू के मरीज़

ULHASNAGAR : उल्हासनगर में डेंगू के मरीज़

उल्हासनगर : उल्हासनगर कैम्प 2, बैरक नंबर 530 और बैरक नंबर 533 में दो डेंगू के मरीज मिले हैं।
उसी समय उल्हासनगर महानगर पालिका की आरोग्य विभाग टीम को बुलाकर सर्वे करवाया।
डेंगू का लारवा उन मरीजों के घर में या उनके घर के सामने से मिला है।
बता दे कि डेंगू के मच्छर साफ और स्वच्छ पानी में अपने अंडे देते हैं जिसे हम लारवा कहते हैं और उस लारवा से हर 7 दिन में वह बच्चे मच्छर बनकर निकलते हैं और ज्यादा डेंगू फैलाते हैं।

मरीज़ के घर से पहला लारवा मिला और वह उनके घर के फ्रिज के बॉटम में जो ट्रे होती है जिसमें पानी जमा होने की वजह से तो दूसरा लारवा मिला ।
मरीज के घर के सामने कुत्ते को पानी पिलाने के लिए एक बर्तन में पानी रखा गया था।
उसमें से भी मिला है।
मनपा अधिकारियों ने सभी शहरवासियों से निवेदन है किया है कि अपने फ्रिज, एसी, कूलर और जहां भी साफ पानी आप जमा करते हो उसे हर 7 दिन के अंदर साफ करें।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर