spot_img
Homecrime newsUlhasnagar : शारदा कंस्ट्रक्शन के मालिक बंटी नंदवानी सहित कई लोगों पर...

Ulhasnagar : शारदा कंस्ट्रक्शन के मालिक बंटी नंदवानी सहित कई लोगों पर मामला दर्ज

फ्लैट खाली कराने में राष्ट्रवादी पार्टी की महिला भी शामिल

आनंद शुक्ला

उल्हासनगर : उल्हासनगर में गुंडों का आतंक इतना बढ़ गया है की वह शहर में दिन-दहाड़े सरकारी जगह और गार्डन कब्जा करा रहे हैं। साथ ही लोगों का घर-मकान व दुकान जबरदस्ती खाली करा रहे हैं, जिससे उल्हासनगर में लोग परेशान हैं। परेशान होकर लोग इधर-उधर न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गुंडों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। दिखाने के लिए यह नेता किसी पार्टी के पदाधिकारी या उल्हासनगर महानगरपालिका के नगरसेवक हैं, इनका ज्यादातर काम अपराधिक रिकॉर्ड वाले गुंडों का उपयोग करके सरकारी जगह को हड़पना और शहर में अवैध निर्माण करना है। 27 फरवरी को जय बाबा कोऑपरेटिव सोसायटी में दोपहर के समय शारदा कंस्ट्रक्शन के मालिक बंटी नंदवानी सहित कई लोग घुस गए और जय बाबा कोऑपरेटिव सोसायटी सी विंग , फ्लैट नंबर 34 में रहने वाली कंचन सुनील कुकरेजा (55) के साथ में मारपीट करना शुरू कर दिया। लाइट और बिजली कट करवा, कंचन को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। कंचन और उनके ससुर को फ्लैट से बाहर निकाल दिया। जय बाबा कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के रीडिवेलपमेंट का काम शारदा कंस्ट्रक्शन के मालिक बंटी नंदवानी ने लिया है, कंचन सुनील कुकरेजा और एक अन्य परिवार इस बिल्डर को अपनी जगह देने के लिए तैयार नहीं हैं।

इस बारे में कंचन का कहना है कि कोऑपरेटिव सोसायटी के पदाधिकारियों ने अपने फायदे के लिए इस बिल्डर को जय बाबा कोऑपरेटिव सोसायटी दे दिया है, जबकि हम लोगों ने अपना फ्लैट खाली नहीं किया है। इसी बात को लेकर बिल्डर बंटी नंदवानी अपने साथ दो महिला और 4 से 5 गुंडे लेकर हमारे फ्लैट में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी। कैची लेकर सिर पर वार किया, जिससे चोटें आई हैं। कंचन ने इस बारे में उल्हासनगर के सेंट्रल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने शारदा कंस्ट्रक्शन के बिल्डर बंटी नंदवानी जय बाबा कोऑपरेटिव सोसाइटी की महिला सेक्रेटरी कस्तूरी शेट्टी व मधु लासी सहित अन्य चार से पांच के खिलाफ मामला दर्ज किया। इन लोगों के खिलाफ पुलिस ने अपराध रजिस्टर नंबर 174/ 2023 भादवी कालम 452 323, 143 के तहत मामला दर्ज किया। मधु लासी नाम की महिला उल्हासनगर राष्ट्रवादी पार्टी महिला विंग की पदाधिकारी बताई जा रही है, जिससे यह मामला और गरमा गया है की राजनीतिक पार्टियों से जुड़े हुए लोगों का शारदा कंस्ट्रक्शन के बिल्डर बंटी नंदवानी को सपोर्ट है । इसलिए वह महिला से जबरदस्ती घर खाली करवा रहे थे।
हालांकि जय बाबा को ऑपरेटिव सोसाइटी के विवादित मामले को उल्हासनगर सेंट्रल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुकर कड के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया और छानबीन शुरू कर दी गई है। इस मामले में कई और नामों का खुलासा होने की संभावना है। इस मामले की जांच सुधर्म सावंत सहायक पुलिस निरीक्षक कर रहे हैं। जय बाबा कोऑपरेटिव सोसायटी का मामला उल्हासनगर में गरमाता ही जा रहा है । उल्हासनगर के धोखा दायक इमारतों में रहने वाले कई लोगों को जबरदस्ती मकान और दुकान खाली कराया जा रहा है और उनसे ओने पौने दाम में जगह खरीदने की कोशिश की जा रही है, जिससे भूमाफिया अच्छा खासा मुनाफा कमा सके। अब देखना यह है कि इस मामले में पुलिस और मनपा प्रशासन क्या कार्रवाई करती है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर