spot_img
HomeJammu & KashmirUdhampur : पैंथर्स पार्टी कार्यकर्ताओं ने उधमपुर पुलिस स्टेशन के बाहर दिया...

Udhampur : पैंथर्स पार्टी कार्यकर्ताओं ने उधमपुर पुलिस स्टेशन के बाहर दिया धरना किया प्रदर्शन

उधमपुर : एक पुलिस अधिकारी द्वारा एक युवक को फोटो पोस्ट करने पर तंग करने एवं अवैध रूप से माइनिंग करने वालों का पुलिस द्वारा साथ देने को लेकर सोमवार को जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यूटी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह की अध्यक्षता मंे उधमपुर पुलिस स्टेशन के बाहर धरना दिया एवं जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कहने पर उधमपुर पुलिस द्वारा पैंथर्स पार्टी के कार्यकर्ताओं को तंग किया जा रहा है। उनका कहना था कि एक युवक महेंद्र जिसकी बहन की शादी थी उसको इस बात के लिए एक पुलिस अधिकारी द्वारा तीन दिनों से तंग किया जा रहा है कि उसके द्वारा एक युवक का शराब पीते हुए फोटो खींच ली थी लेकिन उस नौजवान ने उसको धमकियां देना शुरू कर दी। वहीं महेंद्र ने उक्त पोस्ट को पुलिस को भेज दिया। उनका कहना था कि पुलिस द्वारा उक्त नौजवान के खिलाफ कार्रवाई करने के वजाए महेंद्र को ही प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और यह सब भाजपा के इशारे पर किया जा रहा है।

उनका यह भी आरोप था कि उधमपुर में अवैध रूप से माइनिंग का कारोबार जोरों-शोरों से जारी है जबकि पुलिस मूकदर्शक बन कर तमाशा देख रही है तथा अवैध रूप से माइनिंग करने वालों का साथ दे रही है।

उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों से इसका कडा संज्ञान लेने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा धरना दे रहे पैंथर्स कार्यकर्ताओं व हर्ष देव सिंह को जबरदस्ती पकड़कर थाने के अंदर ले गई थी समाचार लिखे जाने तक पैंथर्स कार्यकर्ता एवं पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह अभी थाने के अंदर ही थे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर