spot_img
HomelatestSkin Care : इन घरेलू नुस्खों से दूर करें हाथों और पैरों...

Skin Care : इन घरेलू नुस्खों से दूर करें हाथों और पैरों की टैनिंग्स

चिलचिलाती धूप कुछ मिनटों में ही स्किन को जलाकर काला कर सकती है। धूप में मौजूद अल्ट्रा वाइलट किरणें (Ultraviolet rays) हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं। हमने कई बार देखा है कि आधे बाजू के कपड़े पहन लेने पर आधे हाथ सामान्य तो आधे काले दिखने लगते हैं, वहीं पैरों की बात करें, तो पैरों पर चप्पल या सैंडल के निशान छप जाते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे घरेलू टिप्स, जिसका इस्तेमाल कर आप धूप से टैन हुए अपनी त्वचा को नार्मल कर सकते हैं।

केला


टैनिंग हटाने के लिए केला एक अच्छा विकल्प हो सकता है। एक केला लेकर उसे अच्छे से मसल लें और उसमें एक चम्मच कच्चा दूध (Raw Milk) और आधा नींबू निचोड़ लें। अच्छे से मिलाने के बाद धूप से प्रभावित स्किन पर लगाएं और सूखने पर ठंडे पानी से धो लें।

मुलतानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी को हम वैसे भी ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में इस्तेमाल करते हैं। इसका उपयोग टैनिंग हटाने में भी कर सकते हैं। इस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच मुलतानी मिट्टी में एक चम्मच चंदन पाउडर, एक चम्मच गुलाब जल और दूध मिलाएं। अब इस पैक को हाथों और पैरों पर सूखने तक लगाए रखें और फिर धो लें। यह ठंडक देने के साथ-साथ टैनिंग दूर करेगा।

बेसन

बेसन में एन्टिबायोटिक गुण पाए जाते हैं। इसे फेसपैक के रूप में इस्तेमाल करने से रंगत में निखार आएगी। तकरीबन 4 चम्मच के करीब बेसन लें और उसमें एक चौथाई चम्मच हल्दी मिला लें। इसके साथ ही, एक चम्मच शहद और 3-4 चम्मच दही मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट की मोटी परत हाथों और पैरों (Hands and Feet) पर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। कुछ दिन नियमित लगाने पर आपको टैनिंग के दाग हल्के होते दिखेंगे।

एलोवेरा

टैनिंग हटाने में एलोवेरा भी कमाल का असर दिखाता है। हाथ-पैरों पर लगाने के लिए एलोवेरा जेल को या ताजा एलोवेरा की पत्तियों से एलोवेरा पल्प निकालकर उसमें एक चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच गुलाब जल मिला लें। अब इस तैयार मिश्रण को 15-20 मिनट हाथ-पैरों पर लगाए रखने के बाद धो लें।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर