Wednesday, December 6, 2023
HomelatestShimla: हिमाचल में एक सप्ताह तक मौसम साफ, माइनस में केलांग का...

Shimla: हिमाचल में एक सप्ताह तक मौसम साफ, माइनस में केलांग का पारा

शिमला:(Shimla) हिमाचल प्रदेश में लगभग एक सप्ताह तक बारिश-बर्फबारी होने के आसार नहीं हैं। आगामी 18 नवम्बर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने इस सम्बंध में पूर्वानुमान जारी कर कहा है कि अगले सप्ताह प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का कोई प्रभाव नहीं देखने को मिलेगा। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मौसम शुष्क रहेगा और लोगों को सुखी ठंड का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान के सामान्य बने रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट आएगी।

लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलांग राज्य का सबसे ठंड स्थल रहा, जहां रविवार को न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पिछले 24 घण्टों के दौरान एक दर्जन शहरों के तापमान में गिरावट आई है। शिमला में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री, सुंदरनगर में 6.9, भुंतर में 6 डिग्री, कल्पा में 3.6 डिग्री, धर्मशाला में 10.2, ऊना में 8.5 डिग्री, नाहन में 13.9 डिग्री, पालमपुर में 8 डिग्री, सोलन में 7.5 डिग्री, मनाली में 3.8 डिग्री, कांगड़ा में 9.6 डिग्री, मंडी व चम्बा में 8.4 डिग्री, डल्हौजी में 7.6 डिग्री, कुफरी में 6.3 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 10.3 डिग्री, नारकंडा में 4.2 डिग्री, भरमौर में 6.4 डिग्री, रिकांगपिओ में 6.1 डिग्री, सियोबाग में 5.5 डिग्री, धौलाकुआं में 11.4 डिग्री, बरठीं में 11.5 डिग्री, समधो में 1.5 डिग्री, मशोबरा में 7.3 डिग्री, पांवटा साहिब में 15 डिग्री, सराहन में 6 डिग्री और देहरा गोपीपुर में 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर