रिचमंड : (Richmond) संयुक्त राज्य अमेरिका के महत्वपूर्ण राज्य वर्जीनिया के विधानमंडल चुनाव में डेमोक्रेट्स ने बड़ी जीत हासिल की है। अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर डेमोक्रेट्स की जीत को राष्ट्रीय मनोदशा के संकेतक के रूप में देखा जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह चुनाव ग्लेन यंगकिन के लिए झटका हैं। यंगकिन ने रिपब्लिकन के पक्ष में जी-तोड़ मेहनत की। मगर जनता के फैसले ने उनकी उम्मीद को धराशायी कर दिया। इस चुनाव में रिपब्लिकन गवर्नर ग्लेन यंगकिन को हार का सामना करना पड़ा। डेमोक्रेटिक पार्टी न केवल राज्य सीनेट पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी, बल्कि हाउस ऑफ डेलीगेट्स पर भी नियंत्रण हासिल कर लिया। इस वर्ष सभी 140 विधायी सीटों पर मतदान हुआ।