
पालघर : महाराष्ट्र में तस्करी कर लाये जा रहे प्रतिबंधित गुटखा और तंबाकू उत्पादों को पुलिस ने पालघर जिले में जब्त किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक बरामद किए गए गुटखा और तंबाकू उत्पादों की कीमत 11.66 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।पुलिस अधिकारी के अनुसार 13 मार्च को मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर जांच चौकी पर एक छोटे ट्रक से यह जब्ती की गई। अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।