spot_img
HomekhelNew Delhi : जयसूर्या, अकरम लंका प्रीमियर लीग के ‘ब्रांड दूत’ बने

New Delhi : जयसूर्या, अकरम लंका प्रीमियर लीग के ‘ब्रांड दूत’ बने

New Delhi: Jayasuriya, Akram become 'brand ambassadors' of Lanka Premier League

नयी दिल्ली : (New Delhi) महान क्रिकेटर सनत जयसूर्या और वसीम अकरम (Legendary cricketers Sanath Jayasuriya and Wasim Akram)को छह से 23 दिसंबर तक चलने वाली लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के तीसरे चरण के लिये ‘ब्रांड दूत’ बनाया गया है।सर्वकालिक विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार जयसूर्या ने श्रीलंका के लिये 20,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन और 440 विकेट झटके हैं जबकि अकरम ने पाकिस्तान के लिये अपने शानदार करियर में कुल 916 विकेट चटकाये हैं।

जयसूर्या ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं एलपीएल के तीसरे चरण में ब्रांड दूत बनकर काफी खुश हूं। यह टूर्नामेंट घरेलू क्रिकेट कैलेंडर में जुड़ना शानदार है और इससे श्रीलंका में कुछ बेहतरीन प्रतिभायें सामने आयी हैं। ’’उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमें बेहतरीन क्रिकेट प्रतिभा खोजने और उन्हें तराशने के लिये आदर्श मंच मिला है जैसे हमने इस साल के शुरू के दौरान एशिया कप में देखा। एलपीएल श्रीलंका को अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम तैयार करने में मदद कर रहा है। ’’

वहीं 1992 वनडे विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे अकरम ने कहा कि वह टूर्नामेंट का ब्रांड दूत बनकर काफी खुश हैं।उन्होंने कहा, ‘‘इससे श्रीलंका में कुछ अच्छे खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं और इस साल हमने एशिया कप में इसका सबूत भी देखा जिसमें टीम ने जीत दर्ज की। ’’टूर्नामेंट के आगामी चरण में कुछ स्टार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी खेलेंगे जिसमें एविन लुईस, कार्लोस ब्रैथवेट, जानेमन मलान, ड्वेन प्रिटोरियस, डार्सी शॉर्ट और शोएब मलिक शामिल हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर