मुंबई : सोने का मंगलसूत्र चोरी करने के मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने एक 45 वर्षीय महिला चोर को पकड़ कर उसे जीआरपी वसई के हवाले किया है। यह कार्रवाई वसई स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक अवधेश पांडेय की टीम ने की है।
पुलिस के अनुसार 18 अगस्त को वसई स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर लोकल ट्रेन के महिला कोच से एक महिला यात्री के बैग से सोने का मंगलसूत्र चोरी हो गया।आरपीएफ ने संदेह के आधार पर विरार निवासी कंकू रमणीकलाल सैंडिस (45) को पकड़कर पूछताछ की तो उसने चोरी का अपराध स्वीकार कर लिया। आरपीएफ ने आगे की तहकीकात के लिए उसे जीआरपी वसई के हवाले कर दिया है।