मुंबई:(Mumbai) अंधेरी के पवई इलाके में एयर होस्टेस की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपित विक्रम अटवाल ने शुक्रवार सुबह पुलिस लाॅकअप में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल में भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस आत्महत्या मामले की छानबीन कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले एयर होस्टेस रूपल ओगारे की हत्या उनके अंधेरी स्थित आवास पर कर दी गई थी। इसके बाद पवई पुलिस ने इस हत्या मामले की छानबीन शुरु की थी। जांच के दौरान पवई पुलिस ने इस मामले में विक्रम अटवाल को गिरफ्तार किया था और उससे पूछताछ कर रही थी। शुक्रवार सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे आरोपित ने पुलिस लॉकअप में ही अपनी पैंट का फंदा अपने गले में डालकर आत्महत्या की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।