मंडी : मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल में दिवाली की रात एक युवक को ससुराल के लोगों द्वारा जलाकर मारने का मामला सामने आया है।
उपमंडल सरकाघाट की गोपालपुर पंचायत के नवीन कुमार के पिता प्रकाश चन्द पुत्र महाजन राम गांव बडाल डा0 घर गोपालपुर तह0 सरकाघाट जिला मण्डी ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2015 में इसके बेटे नवीन कुमार ने पूजा देवी पुत्री जीवन लाल गांव सैण बकारटा डा0 दारपा त0 सरकाघाट जिला मण्डी के साथ लव मैरिज की थी ।
मृतक के पिता ने बताया कि बहु पूजा बेटी दिशु के साथ अपने मायके सैण चली गई थी, तथा तब से मायके में ही रह रही थी। रविवार दिवाली की शाम के समय करीब 7.30 बजे शाम इसे फोन आया। तथा फोन करने वाले ने अपना नाम कमलू बतलाया और कहा कि वह सैण से बोल रहा है तथा कहा कि आपका लड़का जल गया है। पुलिस की मदद से इसके बेटे नवीन कुमार को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सरकाघाट में ले गए थे। अस्पताल ले जाते समय इसके बेटे नवीन कुमार ने इसे बताया कि इसकी पत्नी पूजा देवी ने इसके ऊपर तेल फैंका सास ने आग लगाई। तथा इसके ससुर और साले आंगन में बाहर फेंक दिया। जिस पर उपरोक्त हर चारों लोगों जिनमें इसकी पत्नी पूजा, सास ससुर तथा साले के खिलाफ थाना में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
थाना प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक नवीन कुमार के सास, ससुर और पत्नी पर साजिश कर हत्या का मामला दर्ज किया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके शव को स्वजनों के हवाले कर दिया है।