Kolkata: फिल्म स्टूडियो में आग लगी, किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं

Kolkata

कोलकाता:(Kolkata) कोलकाता के टॉलीगंज इलाके स्थित एक फिल्म स्टूडियो (A film studio located in the Tollygunge area of Kolkata) में रविवार सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब छह बजे लगी। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां एनटी वन स्टूडियो भेजी गई।

अधिकारी ने बताया, “सुबह करीब छह बजे स्टूडियो के परिसर स्थित एक गोदाम में आग लगी देखी गई। आग की लपटें शूटिंग फ्लोर तक नहीं फैली। घटना के समय गोदाम में कोई नहीं था। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची और आग पर तीन घंटे में काबू पा लिया गया।”

अधिकारी के मुताबिक, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने शॉर्ट सर्किट की आशंका से इनकार नहीं किया।

फिल्म उद्योग से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि घटना में हुए नुकसान का पता लगाया जा रहा है।