spot_img

Kolkata : एक व्यक्ति ने विवेकानंद सेतु से हुगली नदी में छलांग लगाई

Kolkata: A man jumped into the Hooghly river from Vivekananda Setu

कोलकाता: (Kolkata) कोलकाता के विवेकानंद सेतु पर शनिवार सुबह अपनी बाइक खड़ी कर एक व्यक्ति ने हुगली नदी में छलांग लगा दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 7.45 बजे हुई, जिसके बाद नदी में उसकी तलाश शुरू की गई।

पुलिस के मुताबिक, व्यक्ति सियालदह अदालत में वकालत की प्रैक्टिस करता था। वह फूलबागान इलाके का निवासी था।हेस्टिंग्स थाने के अधिकारी ने बताया, “उसने अपनी मोटरसाइकिल रेलिंग के पास खड़ी की, फिर हुगली नदी में कूदने के लिए रेलिंग पर चढ़ गया। वह थोड़ी देर के लिए रेलिंग पर रुका, जिसके बाद राहगीरों ने उसे नीचे आने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन कुछ मिनटों के बाद वह नदी में कूद गया।”अधिकारी के मुताबिक, कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम के कर्मी व्यक्ति की तलाश में जुटे हैं।अधिकारी ने बताया, “हमने बाइक बरामद कर ली है और इससे व्यक्ति की पहचान हो गई है। हमने उसके परिवार से बात की है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह गंभीर अवसाद से पीड़ित था।”

Mumbai : मलयालम एक्टर कन्नन पट्टाम्बी का निधन

मुंबई : (Mumbai) मलयालम सिनेमा से एक बेहद दुखद समाचार सामने आया है। जाने-माने अभिनेता और प्रोडक्शन कंट्रोलर कन्नन पट्टांबी (actor and production controller...

Explore our articles