कानपुर : क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का अपराध शाखा की साइबर सेल ने गुरुवार को खुलासा किया। इस ठगी में लिप्त दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने गिरोह के कब्जे से 11 मोबाइल फोन, विभिन्न कम्पनियों के 21 सिमकार्ड, एक पेन ड्राइव, एक लैपटॉप, स्टाम्प मुहर,16 डेविड कार्ड समेत अन्य कई दस्तावेज बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त अपराध आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गिरोह में सक्रिय कानपुर नगर के रावतपुर गांव नई बस्ती आदर्श नगर निवासी शिवांशी सविता पुत्री सुनील कुमार सविता,रावतपुर गांव निवासी विभा सिंह पत्नी सुरेन्द्र तोमर, नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी हंशपुरम निवासी अभिषेक प्रताप सिंह, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोवा गार्डन निवासी अरुण प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 9 जुलाई को गाजियाबाद जिले के गोविन्दपुरम थाना क्षेत्र के गौर होम्स निवासी कोविद भारद्वाज की तहरीर पर साइबर सेल कानपुर थाने में आनलाइन 172810 रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की विवेचना सहायक पुलिस आयुक्त मोहसिन खान के नेतृत्व में साइबर सेल एवं सर्विलांस की टीम कर रही थी। पुलिस टीम ने आज गिरोह में सक्रिय उक्त चारों आरोपितों को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजेगी।