JAIPUR : प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के बयान के खिलाफ विपक्षी भाजपा ने सदन से बहिर्गमन किया

JAIPUR: Opposition BJP walked out of the House against the statement of state Congress in-charge Sukhjinder Singh Randhawa.

जयपुर: (JAIPUR) कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर विपक्षी भाजपा ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा से बहिर्गमन किया।रंधावा ने सोमवार को जयपुर में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा था कि ‘अगर अडानी-अंबानी को हटाना है, तो पहले मोदी को खत्म करो..और भाजपा को हराओ।’

विधानसभा में मंगलवार को कृषि विभाग के अनुदान की मांग पर बहस के दौरान भाजपा विधायकों ने इस मुद्दे को उठाया और कांग्रेस नेता रंधावा के बयान को लेकर हमला बोला।बहस के दौरान जैसे ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं आमेर के विधायक सतीश पूनिया का भाषण समाप्त हुआ, भाजपा ने अचानक इस मुद्दे को उठाया और शोर शराबा किया। भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कहा कि जनता डरी हुई है और सरकार खामोश बैठी है। उन्होंने कहा कि मोदी को मारने की साजिश हो रही है। दिलावर के साथ भाजपा के और भी कई विधायक खड़े हो गए और शोर शराबा करने लगे।

रंधावा के बयान के खिलाफ उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सदन से बहिर्गमन का ऐलान किया। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने प्रधानमंत्री के लिए जिस तरह की टिप्पणी की, वह निंदनीय है।’हंगामे के बीच शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा ‘‘रंधावा ने मोदी को हराने और देश को बचाने की बात कही थी। उन्होंने मोदी जी को खत्म करने की बात नहीं की… मैं वहां मौजूद था।’’इस बीच रंधावा के बयान के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के पास प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने रंधावा से माफी की मांग की।