spot_img
HomeImphalImphal: मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

Imphal: मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

इंफाल:(Imphal) मणिपुर में सुरक्षा बलों (Security forces) द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। इन अभियानों में हथियार और गोला बारूद (Arms and ammunition) की बरामदगी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी सिलसिले में भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद संयुक्त सुरक्षा बलों (Joint security forces) भियान में बरामद किये गये।

मणिपुर पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान और क्षेत्र वर्चस्व चलाया गया।

इस दौरान एक कार्बाइन राइफल एम-1 के साथ दो मैगज़ीन, 342 जिंदा राउंड कारतूस, एक सौ तिरपन खाली कारतूस के डिब्बे, एक पंपी खाली केस कारतूस, एक बीपी जैकेट (बीपी प्लेट के बिना), एक बैग पैक (जिसमें कुछ दवाइयां और नागरिक कपड़े हैं), दो पटाखे जिरीबाम जिले के मोंगबंग गांव के सामान्य क्षेत्र से बरामद किए गए। सुरक्षा बलों द्वारा पूरे राज्य में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर