डीसी, एसपी व अन्य अधिकारियों तक पहुंची शिकायत, होगी जांच डाक कर्मचारी ने मामले को तीन वर्ष पुराना व झूठा बताया
हिसार : नजदीकी गांव रावलवास खुर्द के डाक कर्मचारी द्वारा सुकन्या समृद्धि का खाता न खोल कर निजी कंपनी की बीमा पॉलिसी करने का मामला सामने आया है। कर्मचारी पर आरोप है कि उसने डाकखाने में गई महिला को गुमराह किया। मामले की शिकायत उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों को शिकायत दी गई है। डाक कर्मचारी का कहन है कि मामला तीन साल पुराना व बेबुनियाद है। अधिकारियों को दी शिकायत में रावलवास खुर्द गांव के विनोद ने बताया कि उसकी पत्नी बीना कुमारी दो बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि का खाता खुलवाने के लिए मई 2022 में रावलवास खुर्द स्थित डाकघर में गई थी। डाक विभाग के कर्मचारी ओमप्रकाश ने उसकी पत्नी से आठ हजार रुपए जरूरी कागजात लेकर उनको ये कहकर घर भेज दिया कि आपका खाता खुल गया है। विनोद ने बताया कि कुछ समय पूर्व उसकी पत्नी गांव के सीएससी केंद्र पर सुकन्या समृद्धि के खाते में जमा रुपये के बारे में पूछने गई तो उसे सीएससी केंद्र वाले ने बताया कि यह सुकन्या समृद्धि का खाता नहीं है। यह तो अन्य निजी कंपनी की दो बीमा पॉलिसी हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी कर्मचारी ओमप्रकाश ने गुमराह करके आठ हजार रुपए वर्ष 2022 में ले लिए और बेटियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता नहीं खोला। इसके कारण वे इस योजना के लाभ से वंचित रह गई। विनोद ने बताया कि जब हम दोनों पति पत्नी इस बारे में शिकायत करने रावलवास खुर्द डाकखाना में ओमप्रकाश के पास गए तो वह बात को टालमटोल करने लगा और फिर हमें धमकी देते हुए कहा कि आपको जो करना है कर लो, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। हिसार मंडल डाक अधीक्षक हरीश कुमार का कहना है कि डाक विभाग के कर्मचारी ने ऐसे अगर सुकन्या का खाता न खोलकर अन्य पॉलिसी की है तो वह गलत है। शिकायत मिलने पर उचित जांच की जाएगी। दूसरी तरफ आरोपी डाक कर्मी जीडीएस ओमप्रकाश ने कहा कि यह मामला तीन साल पुराना है। उस पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वे गलत हैं। अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे हैं।