Home crime news Gautam Buddha Nagar : बिहार से फरार एक लाख का इनामी बदमाश मुन्ना राय नोएडा से गिरफ्तार

Gautam Buddha Nagar : बिहार से फरार एक लाख का इनामी बदमाश मुन्ना राय नोएडा से गिरफ्तार

0
Gautam Buddha Nagar : बिहार से फरार एक लाख का इनामी बदमाश मुन्ना राय नोएडा से गिरफ्तार

तीन साल से चल था फरार, नाम बदलकर रह रहा था दिल्ली एनसीआर में

गौतमबुद्धनगर : बिहार राज्य में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले पिछले तीन साल से फरार चल रहे एक अपराधी को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ)व बिहार पुलिस ने गौतमबुद्धनगर जिले के गांव बिशनपुरा से रविवार को गिरफ्तार किया है।

लखनऊ एसटीएफ मुख्यालय से जारी बयान में बताया गया है कि इस अपराधी की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। कुख्यात इनामी बदमाश मुन्नी लाल उर्फ मुन्ना राय बिहार के बेगूसराय जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हत्या तथा हथियार रखने समेत कई मामलों में वांछित था और सेक्टर 58 थाने के बिशनपुरा में छिप कर रह रहा था।

रविवार को एसटीएफ को बजरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि मुन्नी लाल उर्फ मुन्ना राय बिशनुपरा गांव में मौजूद है और कहीं जाने की फिराक में है। तभी छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मुन्नीलाल राय उर्फ मुन्ना राय ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका जमीनी विवाद में उसने अपने पड़ोसी शत्रुघ्न की भाइयों के साथ मिलकर 23 फरवरी 2021 गोली मारकर हत्या कर दी थी। शराब बेचने को लेकर वर्ष 2022 में हुए झगड़े में उसने पिन्टू नामक व्यक्ति की भी हत्या कर दी थी। वह गिरफ्तारी के डर से अपना नाम छिपाकर मनीष के नाम से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में रह रहा था। उसे बिहार पुलिस को सौंप दिया गया है।