
डोडा/जम्मू : जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में खुदाई करने वाली एक मशीन सड़क से फिसलकर चिनाब नदी में गिर गयी और उसके चालक के डूब जाने की आशंका है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम ने कहा कि चालक राहुल शर्मा (25) का पता लगाने के लिए एक संयुक्त बचाव अभियान चलाया जा रहा है और आशंका है कि वह नदी में बह गये।
उधमपुर में धर्मथाल-चेन्नई निवासी शर्मा शिव-डल पुल के पास एक्सकेवेटर मशीन से खुदाई कर रहे थे, तभी उनका उससे नियंत्रण खो गया और परिणामस्वरूप मशीन नदी में गिर गयी।
कयूम ने कहा, ‘‘पुलिस ने एसडीआरएफ और प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। फिलहाल मशीन का एक हिस्सा दिखाई दे रहा है और चालक का अब तक पता नहीं चल सका।’’