spot_img
HomeDausaDausa : नामांकन खारिज होने के बाद टावर पर चढ़ा निर्दलीय प्रत्याशी:एसडीएम...

Dausa : नामांकन खारिज होने के बाद टावर पर चढ़ा निर्दलीय प्रत्याशी:एसडीएम बोले- पांच कॉलम खाली छोड़ रखे थे

दौसा : दौसा के बांदीकुई में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दावेदारी कर रहे एक उम्मीदवार का नामांकन खारिज हो गया, जिसके बाद वह मोबाइल टावर पर चढ़ गया। दावेदार का कहना है कि साजिश के तहत उसका नामांकन निरस्त किया है। उसने सही प्रकार से नामांकन भरा था।

जानकारी के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विनोद सैनी (43) ने सोमवार को नामांकन भरा था। आज नामांकन पत्रों की जांच के दौरान उसका नामांकन निरस्त हो गया। जिसके बाद वो दोपहर 2.30 बजे गुढलिया बास रेलवे फाटक के पास स्थित मोबाइल टावर पर चढ गया। विनोद सैनी का कहना है कि नामांकन जांच के दौरान उसे किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई। पीछे से उसका नामांकन निरस्त कर दिया। जबकि उन्होंने ठीक प्रकार से नामांकन भरा था। उनका आरोप था कि एक प्रत्याशी की साजिश पर उनका नामांकन निरस्त किया है। इस दौरान विनोद सैनी ने नारेबाजी कर रोष जताया। वहीं मौके पर पहुंचे लोगों ने विनोद सैनी को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। विनोद सैनी ने मामले में कार्रवाई की मांग की।

इसके साथ ही विनोद सैनी ने एक वीडियो वाट्सऐप पर शेयर करते हुए कहा- मैं 1998 से स्ट्रगल कर रहा हूं। बच्चों को पढ़ा रहा हूं, मेरे इस एरिये में एक हजार स्टूडेंट हैं जो सरकारी सेवा में हैं। कुछ ऐसे लोग हैं जो बहुत अच्छे जॉब कर रहे हैं या बिजनेस कर रहे हैं। सबको पता चल गया कि यह चुनाव जीत रहा है तो इन्होंने राजनीतिक द्वेषता करते हुए मेरा फॉर्म ही रिजेक्ट करा दिया। बाबा साहेब का संविधान खतरे में है। सुखदेव, राजगुरु, भगत सिंह जी के कर कमलों पर चलते हुए मैं देश के लिए कुर्बान हो रहा हूं।

पांच कॉलम थे खाली-एसडीएम नीरज मीणा

इस संबंध में एसडीएम नीरज मीणा का कहना है कि नामांकन के शपथ पत्र में प्रारूप 26 के सभी कॉलम भरने पड़ते हैं। विनोद सैनी के नामांकन में 5 से अधिक कॉलम खाली थे। नामांकन भरने के दौरान इन्हें बताया गया था। साथ ही नामांकन जांच के दौरान मंगलवार सुबह 11 बजे तक खाली कॉलम भरने के लिए कहा गया था। लेकिन विनोद सैनी ने खाली कॉलम नहीं भरे। इससे नामांकन निरस्त कर दिया। शाम पांच बजे बसवा एसडीएम नवनीत कुमार मौके पर पहुंचे और नामांकन की जांच करवाने का आश्वासन दिया। तब जाकर विनोद सैनी शाम सवा पांच बजे टावर से नीचे उतर गया।

इस संबध में तहसीलदार अन्नू शर्मा का कहना है कि जब भी हम इनसे बात करने की कोशिश करते हैं तो ये मुद्दे से हटकर दूसरी बात करने लग जाते हैं। हमने इनसे कहा है कि आपका नामांकन क्यों निरस्त हुआ है, इसकी जांच करा लें।

इस संबध में कोलवा थाना प्रभारी किताब चौधरी का कहना है कि दोपहर पौने तीन बजे ये टावर पर चढे थे। हम सवा तीन बजे मौके पर आ गए। हमने इनसे कलेक्टर साहब के यहां अपील करने को कहा है। मौके पर सिविल डिंफेस की टीम भी पहुंची थी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर