spot_img
HomeChittorgarhChittorgarh : अपराधियों को पकड़ने के साथ ही अब खेलों में पुलिस...

Chittorgarh : अपराधियों को पकड़ने के साथ ही अब खेलों में पुलिस दिखाएगी दम

चित्तौड़गढ़ : 42वीं रेंज स्तरीय अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला पुलिस चित्तौड़गढ़ की मेजबानी में 25 से 27 मई तक होगा। इसमें उदयपुर रेंज के 6 जिले व पीटीएस खेरवाड़ा के खिलाड़ी भाग लेंगे। चित्तौड़गढ़ के चार खेल मैदानों का चयन प्रतियोगिता के लिए किया गया है। प्रतियोगिता में विभिन्न तरह के कुल 13 खेलों का आयोजन होगा, जिनमें उदयपुर रेंज से करीब 500 खिलाड़ी के भाग लेंगे।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष में पुलिस को अपराध नियंत्रण, अपराधियों की धरपकड़ व कानून व्यवस्था बनाए रखने में व्यस्तता के चलते अपने परिवार व स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाने के कारण पुलिसकर्मियों के मनोरंजन एवं उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खेलकूद प्रतियोगिता होती रही है। इसमें पुलिसकर्मियों को अपना दम दिखाने का अवसर दिया गया है। इसी उपलक्ष में वर्ष 2023 की 42वीं रेंज स्तरीय अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन चित्तौड़गढ़ की मेजबानी में हो रहा है। प्रतियोगिता 25 से 27 मई तक पुलिस लाइन, शहीद मेजर नटवर सिंह स्कूल, इंदिरा गांधी स्टेडियम व कलक्ट्रेट वॉलीबॉल मैदान में होगी।प्रतियोगिता में हॉकी, फुटबॉल, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, बॉस्केटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, वूशु, जूडो, कुश्ती, ताइक्वांडो, भारोत्तोलन एवं जिमनास्टिक खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में उदयपुर रेंज के जिला उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ सहित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल खेरवाड़ा के करीब 500 पुरुष व महिला पुलिसकर्मी खिलाड़ी के रूप में प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

यहां खेले जाएंगे मैच

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हॉकी व फुटबॉल के मैच पुलिस लाईन ग्राउंड में, बास्केटबॉल, कुश्ती, एथेलेटिक्स, वुशु, जुड़ो, भारत्तोलन के मैच इंदिरा गांधी स्टेडियम में, ताइक्वांडो, कबड्डी, हैंडबॉल के मैच मेजर नटवर सिंह स्कूल में एवं वालीबॉल के मैच कलेक्ट्रेट एसपी ऑफिस के सामने आयोजित होंगे। वहीं जिम्नास्टिक के मैच पैसिफिक यूनिवर्सिटी उदयपुर में होंगे।

समिति का किया गया गठन

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 25 मई शाम 5 बजे पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज अजयपाल लांबा प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन कर राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जाने का अवसर दिया जाएगा। आयोजन के लिए एएसपी मुख्यालय बुगलाल मीना व एएसपी रावतभाटा सुभाष मिश्रा, डीएसपी बुद्धराज सहित जिले के वृत्ताधिकारी व थानाधिकारी की एक आयोजन समिति का गठन किया गया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर