9.8 C
London
Saturday, June 3, 2023
HomeentertainmentRudraprayag : अभिनेता अक्षय कुमार ने किए केदारधाम के दर्शन

Rudraprayag : अभिनेता अक्षय कुमार ने किए केदारधाम के दर्शन

रुद्रप्रयाग : प्रसिद्ध बालीबुड अभिनेता अक्षय कुमार केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबा केदार का महाभिषेक किया। अभिनेता का बद्री-केदार मंदिर समिति और तीर्थ पुरोहितों ने स्वागत किया। दर्शन करने के बाद बॉलीवुड खिलाड़ी अक्की ने तीर्थ पुरोहितों और वहां पहुंचे भक्तों का अभिवादन भी स्वीकार किया। अभिनेता वीआईपी हेलीपैड से मंदिर तक नंगे पांव ही आये और नंगे पांव ही वापस गये।

मंगलवार को अभिनेता अक्षय कुमार बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंचे। यहां पहुंचने पर बद्री-केदार मंदिर समिति के सीईओ योगेन्द्र सिंह एवं तीर्थ पुरोहितों ने अभिनेता का भव्य स्वागत किया। अक्षय कुमार ने वीआईपी हेलीपैड से केदारनाथ मंदिर तक नंगे पांव पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। बीकेटीसी की ओर से अभिनेता को रुद्राक्ष की माला, भष्म और केदारनाथ धाम का महाप्रसाद दिया गया।

वह अपने पारिवारिक मित्र सुमित अदालका के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे थे। केदारनाथ धाम के दर्शन करके बाद अक्षय कुमार देहरादून के लिये रवाना हो गये। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता ने कहा कि केदारनाथ धाम के दर्शन कर वह अभिभूत हैं। उन्होंने दर्शन के पश्चात तीर्थयात्रियों तथा उपस्थिति जनमानस का अभिवादन किया। बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि फिल्म अभिनेता हेलीपैड से मंदिर तक पैदल चलकर बिना जूते पहने पहुंचे और आम यात्री की तरह दर्शन किये।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर