spot_img
HomeBikanerBikaner : दीपावली की छुट्टी, 11 दिसम्बर से अर्द्ध वार्षिक एग्जाम :...

Bikaner : दीपावली की छुट्टी, 11 दिसम्बर से अर्द्ध वार्षिक एग्जाम : राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल्स में 19 नवम्बर तक अवकाश

बीकानेर : राजस्थान के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल्स में मिड टर्म की छुटि्टयां आठ नवम्बर से उन्नीस नवम्बर तक होगी। स्कूल्स बीस नवम्बर से फिर शुरू होंगे। अकेले नवम्बर महीने में स्कूल्स में 18 दिन अवकाश रहेगा। हालांकि इसके बाद बच्चों को हाफ इयरली एग्जाम की तैयारी में जुटना होगा क्योंकि 11 से 23 दिसम्बर तक स्कूल्स में हाफ इयरली एग्जाम होंगे।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी वार्षिक कलेंडर के मुताबिक स्टूडेंट्स और टीचर्स दोनों के लिए 8 नवम्बर से 17 नवम्बर तक मिड टर्म अवकाश रहेगा। ऐसे में इस बार पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिवस पर होने वाले चिल्ड्रन्स डे पर भी अवकाश होगा। आमतौर पर 14 नवम्बर को स्कूल्स में चिल्ड्रन्स डे मनाया जाता है। स्टूडेंट्स कहानी और कविता के साथ रंगमंच भी करते हैं। इस बार ऐसा नहीं होगा। विभागीय कलेंडर में 19 नवम्बर को इंदिरा गांधी जयंती पर उत्सव बताया गया है लेकिन इस दिन भी स्कूल में अवकाश ही रहेगा। 25 नवम्बर को स्कूल्स में मदर टीचर्स मीटिंग होगी, वहीं 27 नवम्बर को गुरुनानक जयंती का अवकाश होगा। ऐसे में 26 को रविवार और 27 को गुरुनानक जयंती की छुट्टी है। नवम्बर महीने में रविवार सहित 18 दिन अवकाश रहेगा।

हाफ इयरली 11 दिसम्बर से

शिक्षा विभाग ने क्लास तीन से आठ तक के स्टूडेंट्स के लिए हाफ इयरली एग्जाम 11 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक कराने का निर्णय किया है। वहीं जनवरी मे होने वाले थर्ड टेस्ट इस बार नहीं होंगे। विभाग के आदेश में ये पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि थर्ड टेस्ट नहीं होंगे। इसकी जगह स्टूडेंट्स का आरकेएसएमबीके एग्जाम लिया जा रहा है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर