spot_img
HomebhiwandiBHIWANDI : जल्द बदलेगी मनपा के 16 स्कूलों की क़िस्मत30 करोड़ की...

BHIWANDI : जल्द बदलेगी मनपा के 16 स्कूलों की क़िस्मत
30 करोड़ की निधि मंजूर

शारिफ अंसारी
भिवंडी : भिवंडी मनपा स्कूलों की क़िस्मत जल्द बदलने वाली है, जिसके लिए सपा विधायक रईस शेख ने अपने अथक प्रयासों से राज्य सरकार से कुल 30 करोड़ रुपए की बड़ी राशि की मंजूरी हासिल की है। मनपा के 16 स्कूलों की इमारतों के जीर्णोद्धार एवं साज-सज्जा का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा ।

बता दें कि राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को 22 जुलाई 2022 को सौंपे गए पत्र में विधायक रईस शेख ने अपने विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों की जर्जर स्थिति का उल्लेख करते हुए इनकी मरम्मत और नवीनीकरण को बहुत महत्वपूर्ण बताया था। विधायक रईस शेख द्वारा शहर के शांति नगर पुलिस चौकी मनपा स्कूल नंबर 92, 99 और 100 को आधुनिकीकरण करने के लिए 5 करोड़, मनपा स्कूल नंबर 34 और 84 में पुस्तकालय भवन के जीर्णोद्धार के साथ-साथ स्कूल परिसर में पेवर ब्लॉक, सुरक्षा दीवार, उद्यान एवं मुख्य द्वार के निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपए की निधि तथा बाला कंपाउंड परिसर में स्कूल नंबर 86 भवन के नवीनीकरण के लिए 3 करोड़ रुपए, शहर की नई बस्ती इलाके में स्कूल नंबर 68 के नवीनीकरण के लिए 1.25 करोड़ रुपए, गैबी नगर स्कूल नंबर 62 एवं 22 के जीर्णोद्धार के लिए 5 करोड़ रुपए , नई बस्ती गौतम कंपाउंड के सामने स्कूल क्रमांक 57,95 के जीर्णोद्धार के लिए 1.75 करोड़ रुपए की राशि, शांति नगर में चिश्तिया मस्जिद के पास स्कूल नंबर 17 के जीर्णोद्धार के लिए 1 करोड़ रुपए, स्कूल नंबर 81 सब्जी मार्किट शांति नगर के जीर्णोद्धार के लिए 1 करोड़ रुपए, संजय नगर स्कूल नंबर 103 के नवीनीकरण के लिए 1 करोड़ रुपए , गुलजार नगर मनपा स्कूल नंबर 70 के नवीनीकरण के लिए 2 करोड़ रुपए, रावजी नगर मनपा स्कूल नंबर 54,73 के नवीनीकरण के लिए डेढ़ करोड़ रुपए, गणेश नगर, कामताघर मनपा स्कूल नंबर 41 के नवीनीकरण के लिए 1 करोड़ रुपए और नई बस्ती स्कूल नंबर 87 के नवीनीकरण के लिए 1 करोड़ 50 लाख रुपए, इस प्रकार कुल 30 करोड़ रुपए की मंजूरी के लिए अनुरोध किया गया था। सरकार ने विधायक रईस शेख की इस अनुरोध पर गंभीरता से विचार करते हुए 30 करोड़ रुपए की बड़ी निधि स्वीकृत की है। यह जानकारी ठाणे जिला योजना समिति के जिला योजना अधिकारी सुनील जाधव ने विधायक सदस्य रईस शेख को भेजे पत्र के माध्यम से दी। साथ ही जिला योजना समिति ने भिवंडी मनपा को पत्र लिखकर मनपा के उक्त विद्यालयों का आकलन जल्द से जल्द तैयार करने का आदेश दिया है, जिससे उम्मीद है की बहुत जल्द भिवंडी मनपा के विद्यालय भवनों के जीर्णोद्धार एवं साज-सज्जा का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर