बेगूसराय : मंसूरचक थाना क्षेत्र के आगापुर गाछी में दीपावली के दिन हुए दीपक कुमार हत्याकांड का पुलिस ने तीन दिनों के अंदर solve कर लिया है। हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रेम प्रसंग को लेकर एवं जुआ खेलने के दौरान हुए dispute में यह हत्या की गई थी।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि 12 नवम्बर की दोपहर करीब 12:30 बजे मंसूरचक थाना क्षेत्र के आगापुर गांव में दिनेश चौधरी उर्फ डोमन चौधरी के पुत्र दीपक कुमार की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना को solve एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा information-intelligence collection and technical research तथा FSL टीम द्वारा घटनास्थल से लिए गए मृतक का ब्लड सैम्पल की जांच और विश्लेषण के बाद घटना में शामिल बदमाशों की पहचान कर आगापुर निवासी विकेश कुमार उर्फ विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
एसपी ने बताया कि दीपक कुमार का विकेश कुमार के घर की एक महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले ही विकेश कुमार ने दीपक कुमार एवं महिला को संदिग्ध हालत में देख लिया था। इसी को लेकर दीपावली के दिन जुआ खेलने के दौरान जान-बूझकर विवाद करते हुए घटना को अंजाम दिया गया था। शेष बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।