सहरसा : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर बड़ी संख्या में रेल यात्री अपने-अपने घर लौटते हैं।रेल यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए RPF द्वारा सभी रेलगाड़ियां का गहन निरीक्षण कर awareness campaign चलाया जा रहा है।
RPF Inspector वंदना कुमारी के नेतृत्व में छठ महापर्व को लेकर प्लेटफॉर्म एवं आसपास के स्थलों तथा रेल यात्रियों की safety को लेकर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।वही दूसरे प्रदेशों से दिवाली एवं छठ के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों के घर लौटने पर नशाखुरानी की शिकार होने की संभावना रहती है। इनसे बचने के लिए आरपीएफ द्वारा हैंडबील एवं लाउडस्पीकर यंत्र से उद्घोषणा कर जानकारी दी जा रही है।
आरपीएफ के द्वारा यात्रियों की सहायता करने भीड़ नियंत्रण करने तथा anti-social elements पर नकेल कसने के लिए कारगर उपाय किए जा रहे हैं।इस मौके पर सहरसा जंक्शन से आने व जाने वाली तथा लंबी दूरी की ट्रेनों पर पैनी नजर रखी जा रही है। साथ ही साथ ही RPF के द्वारा रेल बोगी तथा यात्रियों की सामानों की भी छानबीन की जा रही है। रेल प्रशासन के साथ राजकीय रेल पुलिस द्वारा निरंतर coordination की जा रही है।इस दौरान ट्रेन की गति संवेदनशील स्थानों पर धीमी करने, अचानक प्लेटफार्म में परिवर्तन नहीं करने सहित अन्य बिंदुओं पर रणनीति बनाई गई है।
उल्लेखनीय है कि पर्व त्योहार के अवसर पर रेल यात्रियों की भीड़ में illegal business में लगे कारोबारी पर विशेष नजर रखी जा रही है।इस अवसर RPF नें सुरक्षित रेल यात्रा को लेकर निरंतर अभियान चलाकर रेलयात्रियो को aware किया जा रहा है।